बच्चे के साथ Travelling का प्लान बना रहे है तो Follow करे ये Tips:-

छोटे बच्चे के साथ travelling का प्लान बना रहे है तो नीचे दिए गए टिप्स को follow करके आप आसानी से बच्चे के साथ travelling पर जा सकेगे और किसी तरह की कोई परेशानी भी नही होगी |

किन किन बातो का खास


ध्यान रखे?

अगर आप अपने newbornbaby से लेकर 3 या 4 साल के बच्चे के साथ travelling पर जाने वाले है या फिर जाने की सोच रहे है  तो किन किन चीजो को अपने सामान में शामिल करे  और किन बातो का खास ध्यान रखे ताकि अपने बच्चे के साथ travelling करने में कोई भी परेशानी ना हो |



Travelling में साथ ले जाने वाले सामान:

कपड़े:- travelling बैग में जो सबसे जरूरी चीज आपको रखनी है वो है बच्चे के २ जोड़ी कपडे और उसके साथ ही बच्चे के 2-3 diapers और wipes भी रख ले ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत काम में ले सके. बच्चे के लिए एक जोड़ी socks और shoes का भी रख ले ताकि सफ़र में कोई चीज ख़राब या गीले होने पर बड़ा बैग न खोलना पड़े और इसे ही काम में ले ले |

कई बार हम पैकिंग करते समय सोचते है की पैकिंग ख़तम हो गई है जबकि कुछ जरूरी सामान अभी भी रखना बाकी होता है और उन सामान के न होने से रस्ते में शर्मिंदगी का सामना भी करना पद सकता है तो ऐसी किसी सिचुएशन से बचने के लिए जरूरी है की आप पैकिंग से पहले एक पेन और पेपर अपने बैग के साथ रखे और जो भी चीजे यद् हो उन्हें उस पर रख ले और जाने से पहले एक बार क्रॉस चेक भी कर ले|

food:- अगली चीज जो आपको रखनी है वो है अपने बच्चे का खाने का सामान , अगर आपका बच्चा छोटा है तो बच्चे की feeding bottle और मिल्क पाउडर रखे और अगर बच्चा बड़ा है तो बच्चे के पसंद के कई तरह के स्नैक्स (snacks) बना के रख ले ताकि बच्चा बहार की चीजे न मांगे और इतनी वैरायटी होने पर उसका मन लगा रहे |

Toys:- Travelling में टाइम पास के लिए अपने बच्चे के पसंद के टॉयज जरूर रखे , अगर बच्चा पड़ने का शोकीन है तो उसकी पसंद की किताबे या फिर ड्राइंग का सामान रख ले जिससे बच्चे का मन लगा रहे | Earphone रख सकती है इससे बच्चा गाने सुन सकता है या फिर पसंद की फिल्म देख सकता है और आप भी अपना काम कर सकती है.

Sleeping Products:- Travelling में बच्चे को नींद आ सकती है तो इसका भी इंतेज़ाम आप कर के रखे , बच्चे के लिए चादर और तकिया ले के जाये , रुई वाले तकिये की जगह आप balloon pillow भी ले जा सकती है ये जगह कम घेरते है और आरामदायक भी होते है | नीचे बिछाने के लिए एक एक्स्ट्रा चादर भी रखे |

Toilet Essentials:- रास्ते के लिए toiletries भी रखे , इसमें आप पेपर सोप , sanitizer, mask और एक छोटा नैपकिन रखे | हाथ पे लगाने के लिए लोशन भी रख सकती है , एक एक्स्ट्रा पिन का पैकेट भी रखे साथ में एक छोटा first aid box भी बना के ले जाये ताकि जरुरत पड़ने पर काम आ सके|

तो ये है कुछ जरूरी सामान जो आपको ध्यान में रखने है अगर आप अपने छोटे बच्चे के साथ travelling पर जाने की सोच रही है तो |

नीचे विडियो का लिंक दिया गया है जिसमे और भी डिटेल में इन सब के बारे में बताया गया है :-

https://youtu.be/EUyGwyHNuLs




Comments