अलोवरा के फायदो के बारे मे कौन नही जनता चाहे वो मेडिकल के field मे हो या ब्यूटी के या फिर खाने मे उपयोग मे लेने के alovera हर जगह काफी फायदेमंद होता है
पर यहा में alovera का उपयोग किस तरह बच्चों पर भी कर सकते है इसके बारे मे बताउगी.
Alovera के प्लांट काफी पल्पी होता है जिसे use मे लेने के लिए इसे पहले चाकू की मदद से काट ले और फिर एक चम्मच या नाखूनो की सहायता से इसका रस निकाल ले.
इस रस को चाहे तो आप स्टोर कर के रख ले या फिर जब भी अलोवरा काम मे ले इसी तरह से फ्रेश जूस निकाले, वैसे तो मार्केट मे बना हुआ juice या जेल भी मिलता है और इस तरह से भी आप जूस निकाल के स्टोर कर सकते है पर क्युकी यहा बच्चों की बात है इसलिए मैं यही recommemd करुगी की हर बार उपयोग मे लेने के लिए फ्रेश joos ही निकाले हाँ alovera को काट के आप अखबार मे लपेटकर कई दिन तक रख सकते है पर उसमे से juice हर बार fresh ही निकाले.
बताते है अब की बच्चों पर alovera का use आप कैसे कर सकते है और उसके क्या फायदे है.
चोट लगने या जलने पर:-
बच्चों मे चोट लगना आम बात है पर चोट लगने पर क्या करे इसका जवाब जानने के लिए हम डॉक्टर के पास जाते है या फिर घर के किसी बड़े को फोन लगाते है, पर यहा alovera का उस आप कर सकते है, alovera ठंडा होता है ये चोट लगी हुई या जली हुई जगह पर दर्द या जलन होने से रोकता है पर lagatar कई दिनों तक लगाने परेचोट का निशां भी नही रहने देता.
Eczyma:-
बच्चों मे एक common स्किन प्रॉब्लम होती है जिसमे बच्चों के स्किन पर रेड मार्क बन जाते है ऐसी प्रॉब्लम होने पर भी आप simply जब बच्चा सो रहा हो तो प्रॉब्लम वाली जगह पर alovera लगा दे, एक हफ्ते मे redness गायब हो जायेगी
गोरा करने मे
जीहा अगर आपके बच्चे का रंग साफ है और सिर्फ पोल्लूशन या धूप की वजह से कालापन जम गया है तो डेली नहाने से आधे घंटे पहले बच्चे के पूरे शरीर पर alovera juice लगाए इसे बच्चे की बॉडी पे जमी dead skin हट जायेगी और रंग भी साफ दिखाई देगा.
बालो को लंबा और घना करने मे:-
मानो या ना मानो लेकिन बालो पर अलोवरा का चमत्कारी असर होता है तो अगर आपके बच्चे के बाल हल्के है तो आप रोज बच्चे को नेहलाने के पहले अलोवरा जेल बालो मे लगाए स्पेशलय बालो की जाडो मे लगाए, इससे बहुत जल्दी बाल बढ़ना शुरू हो जायेंगे.
खाने मे अलोवरा:-
अब बात करते है क्या खाने मे भी अलोवरा बच्चों के लिए सैफ है क्युकी अलोवरा का मुख्य function होता है खून को साफ करना जिससे खून से संबंधित बिमारिया से ये शरीर को बचता है पर क्या अलोवरा बच्चों को खिला सकते है तो इसका जवाब है नही
कम से कम 10 साल तक बच्चों को अलोवरा खाने मे देना सैफ नही होता है इसके बड़े बच्चों को आप अलोवरा की सब्जी या अलोवरा juice indirect form मे बच्चे को दे सकते है उसमे भी देने से पहले डॉक्टर से consult कर ले. और अगर आप बच्चे को फीड कराते है तो भी अलोवरा का सेवन ना करे ये बच्चे को नुकसान दे सकता है.
अगर दी गई जानकारी अच्छी लगी तो हमे कंमेंट् कर के बताये.

Comments
Post a Comment