एक माँ के लिए सब से ज्यादा जरूरी होता है की उनका बच्चा स्वस्थ और सुंदर दिखे और उसकी स्किन कोमल रहे | एसे में जरूरी है की वो अपने बच्चे के लिए सही प्रोडक्ट का चयन करे इसी कड़ी में जानते है की कोनसा एसा baby लोशन या मॉइस्चराइजर है जो बच्चे की कोमल त्वचा के लिए बेस्ट होगा और उसे healthy रखेगा |
10
Mama Earth Baby Lotion
Number 10 परहै मामा एअर्थ बेबी लोशन
बटर और अलोवेरा के कॉम्बिनेशन से बना ये लोशन बच्चो के लिए काफी अच्छा होता है खासकर उन बच्चो ले लिए जिनकी स्किन पर इसका कोई साइड इफ़ेक्ट दिखाई नहीं देता है क्युकी ज्यादातर मामलो में इस लोशन से स्किन पर रेडनेस ,खुजली ,जलन और खरोच जेसी शिकायते रहती है यानि की ज्यादा सेंसिटिव स्किन के लिए ये लोशन अच्छा नहीं है पर अगर बच्चो के बजाय बड़ो पे ये लगाये जाये तो ये काफी अच्छा लोशन है और की प्रॉब्लम भी नहीं करता है |इसकी स्मेल भी ज्यादा अछि नहीं होती है|
Price :- 178 Rs (200 ml)
9
Goodness.Me Baby Lotion
Number 9 par hai goodness.me baby लोशन
बच्चों की dry skin के लिए काफी अच्छा लोशन है पर नंबर 9 पर रखने की वजह है इसका ग्रैनी टेक्स्चर जो बच्चों की स्किन के लिए फिट नही होता है क्युकी बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है और उस पर हर चीज smooth होनी चाहिए पर ये लोशन smooth बिल्कुल नही है साथ ही इसकी smell भी काफी तेज और unpleasent है तो ये है goodneaa.me का बेबी लोशन.
Price:352rs(200ml)
8
Sebamed baby Lotion
नंबर 8 पर है सेबा मेड बेबी लोशन
जिसकी 200 ml की बोतल लगभग 400 रुपए तक की आती है क्वालिटी की बात तो बाद मे करेगे लेकिन इसके प्राइस पहले ही काफी ज्यादा है | नंबर 8 पर इसे रखने का मुख्य कारण ये है की ये लोशन रोजमर्रा मे तो अच्छा है ही साथ ही ये बच्चों मे eczyma प्रॉब्लम मे भी मदद करता है, eczyma एक स्किन प्रॉब्लम होती है बच्चों मे जिसमे स्किन पर रेड कलर के rashes हो जाते है तो उसमे भो ये लोशन काफी मददगार होता है, ओवरआल ये लोशन एक अच्छा प्रोडक्ट है.
Price: 440rs(100ml)
7
Aveeno baby Lotion
नंबर 7 पर है aveeno का baby लोशन
जो की एक अच्छा लोशन है बच्चों की सेंसीटिव स्किन के लिए ओनली अगर आप एक फ्रेश प्रोडक्ट उपयोग कर रहे हो तो क्युकी इसकी लाइफ मनुफैक्फरिंग से लगभग एक साल तक की ही होती है उसके बाद उपयोग करने पर इसके बोहोत साइड इफेक्त है जैसे एलर्जी, डार्क स्किन, स्मेल् आदि, कीमत अगर आप देखे तो 227 ग्राम के पैक का कीमत733 rs है जो की पहले ही बहुत ज्यादा है|
6
Citaphil baby Lotion
Number 6 पर है citaphil बेबी लोशन
जिसका अगर आप ओरिजनल प्रोडक्ट उपयोग कर रहे हो तो ये काफी अच्छा है क्युकी इंडिया मे तो इसका ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलना ही मुश्किल है डुप्लिकते का मार्केट ज्यादा है, 400 ml ki बोतल लगभग 700 rs तक मिलती है जो की पंप पैक मे होता है, fragrance इसकी काफी तेज होती है जो की बडो को तो अच्छी लग सकती है पर लगता नही है की बच्चे तेज स्मेल् को ज्यादा पसंद करते होंगे ,overall ये अच्छा लोशन है.
5
Johnson baby Lotion
Johnsons बेबी लोशन है number 5 पर
दूध की तरह पतला और समूत ये लोशन बच्चों की रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है लगभग 140 rs का 200 ml ये मार्केट मे या online मिलता है जो पंप पैक मे होता है वो बात अलग है की इसका पंप ज्यादतर खराब ही होता है, स्मेल् इसकी काफी soothing होती है flowers की तरह और ये स्किन की ड्रीनेस के लिए भी काफी अच्छा लोशन है पर अगर बच्चे की स्किन पहले से ज्यादा dry दिखने लगे तो इसका उपयोग बंद कर दे. और डॉक्टर से consult करे.
4
Johnson baby Cream
Number 4 पर है जॉनसन बेबी क्रीम
न्यूबोर्न बेबी की स्किन पर लगाने के लिए ये एक बेस्ट moisturer है जो काफी समूत और effective होता है और बच्चे के फेस पर भी लगाने मे कोई डर नही है ओनली नेगेटिव पॉइंट इस इट्स कीमत एंड क्वांटिटी
Overall ये एक अच्छा moisturizer है बच्चे के लिए
3
Mother Spersh baby Lotion
Number 3 पर है mothor स्पर्श baby लोशन
इसमे coconut oil, avacado और butter होता है जो काफी smooth टेक्स्चर देता है , स्मेल् भी काफी decent होती है, 265 rupees की 200 ml की bottle aati है तो overall ये one of the best लोशन है बच्चे के लिए
2
Sofidew baby Lotion
Sofidew baby लोशन है number ✌ पर, हालांकि बहुत ज्यादा फ़मोउस् ब्रांड नही है पर इसका effect काफी अच्छा है, टेक्स्चर, स्मेल् और क्वालिटी के मामले मे भी काफी अच्छा प्रोडक्ट है, price अगर देखे तो 100 ml की ट्यूब 250 rs मे मिलती है जो की काफी हाई price है. Eczyma और rosacea की परेशानी मे भी ये lotion हेल्पफुल होता है साथ ही extreme dry स्किन होने पर भी डॉक्टर द्वारा यही suggest किया जाता है. तो overall इट इस a गुड प्रोडक्ट.
1
Himalaya baby Lotion
Number one पर है himalya baby लोशन
जिसकी 200 ml की bottle लगभग 140 rs की मिलती है और बच्चे की स्किन के लिए काफी अच्छा लोशन है बस एक चीज का ध्यान रखे की आप ओरिजिनल प्रोडक्ट ही खरीदे क्युकी मार्केट मे डुप्लिकते भी अवैलाबल् है जिसके उपयोग से बच्चे की स्किन खराब होने का डर होता है तो ओरिजिनल या damaged या expiry date देख के ही कोई भी प्रोडक्ट खरीदे.
अगर दी गई जानकारी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हो तो नीचे दिए गए विडियो के लिंक को देखे |
Comments
Post a Comment